डीएम एवं एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा। अधीनस्थों को सख्त निर्देश#
जनपद संत कबीर नगर के तेजतर्रार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लगातार कोरोनावायरस लॉक डाउन का जायजा ले रहे हैं। आज लॉक डाउन का चौथा दिन है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी लोगों का पलायन रुक नहीं रहा है। भारी संख्या में लोग बसों एवं ट्रकों से संत कबीर नगर पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर मेहदावल बाईपास पर पहुंचते ही लोगों का जांच किया जा रहा है। जांच उपरांत ही किसी को जाने की इजाजत मिल रही है। जांच उपरांत उनकी हाथों पर मोहर लगाई जा रही है। उसके बाद उनको गाड़ी के द्वारा घर भिजवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी बखूबी से निभा रहे। जनपद के आला अधिकारी सरकार की दिशा निर्देशन को पालन कर रहे हैं। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता हर 2 घंटे पर जनपद का जायजा लेने के लिए खुद बाहर निकल कर अपने अधीनस्थों के साथ भ्रमण कर रहे हैं।जिससे कि संत कबीर नगर की जनता को कोई भी दिक्कत एवं परेशानियों का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी महोदय का सख्त निर्देश है आम जनता से की सामाजिक डिस्टेंस को बना करके रहे जिससे कि इस बीमारी को जीता जा सके। जनपद संत कबीर नगर की स्वास्थ्य टीमें भी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी से निभा रही। बाईपास पर आने वाले यात्रियों की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद के दिशा निर्देशन में चल रहा है। जिलाधिकारी ने जनता से अपील किया है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले।

 जनपद संत कबीर नगर प्रशासन के आला अधिकारी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैदी से तैनात एवं बेवजह निकलने वालों की चालान भी की जा रही है। कृपया घरों से ना निकले जिलाधिकारी संत कबीर नगर का निर्देश है। आवश्यक सेवाओं के लिए ही घर से निकले।

Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image