विज्ञान से वैज्ञानिक प्रतिभा का विकास होगा जिलाधिकारी अमित किशोर

जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
तीन दिवसीय  विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन



 देवरिया महोत्सव के अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश शासन तथा जिला विज्ञान को देवरिया के तत्वाधान में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन चीनी मिल ग्राउंड पर किया गया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अमित किशोर ने फीता काटने के साथ किया। इस प्रदर्शनी में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के नव विकसित तकनीकों पर आधारित मॉडलों का प्रदर्शन परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने किया ।    
        प्रदर्शनी के दौरान बच्चों ने मिनी नक्षत्र शाला के माध्यम से खगोलीय घटनाओं के बारे में जानकारी ली तथा टेलिस्कोप के माध्यम से आकाश दर्शन भी किया ।  इसके साथ ही आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार की गई साइंस बस मैं बच्चों ने वैज्ञानिक प्रयोगों की जानकारी हासिल की ।  कार्यक्रम के दौरान कठपुतली के माध्यम से स्वास्थ्य स्वच्छता और कुपोषण पर नाटक का प्रदर्शन किया गया, साथ ही अंधविश्वासों को दूर करने हेतु वैज्ञानिक जानकारी दी गई । गैर जनपद से आए विशेषज्ञों ने शरीर में आग लगना जीभ में चाकू घोंप ना नारियल से फूल निकालना दूध का ज्वालामुखी की तरह फटना आदि चमत्कारों को वैज्ञानिक तरीके से समझाया । विधायक रामपुर कारखाना के प्रतिनिधि डॉक्टर संजीव शुक्ला के साथ डीएम अमित किशोर ,सीडीओ शिवशरणप्पा जीएन तथा बीएसए प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने बच्चों द्वारा बनाए वैज्ञानिक मॉडलों का निरीक्षण किया । शाला गोरखपुर के वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया । विशेषज्ञ पैनल ने मॉडलों का मूल्यांकन किया । इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक विजय श्रीवास्तव, जिला स्काउट मास्टर संजय मिश्रा, जय शिव प्रताप चंद, विनय कुमार द्विवेदी, अनुज श्रीवास्तव, बृजेश कुमार राय, आशुतोष नाथ त्रिपाठी ,आशीष शुक्ला , सुनीता सिंह, धीमांशु सिंह, विनय कुमार यादव, कमरुज्जमा खान, चंद्र भूषण सिंह, मंटू मिश्रा, सुमेधा सिंह मौजूद रहे ।


 


’विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विज्ञान क्विज कल’


नक्षत्र शाला गोरखपुर के क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय ने बताया कि विज्ञान क्विज   विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 10.30 बजे से टाउन हॉल के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया है । प्रतियोगिता में परिषदीय तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों का मूल्यांकन पैनल अलग-अलग होगा ।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image