नवनियुक्त सपा जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप यादव देवरिया जनपद के योग्य एवं जुझारू कर्मठ सपा नेता

पुष्कर मणि त्रिपाठी जिला संवाददाता की रिपोर्ट



   देवरिया। समजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप यादव से बातचीत में जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट उन्होंने बताया कि प्रदेश के नौजवान और आमजनता काफी परेशान है। नौजवानों को कोई रोजगार नहीं मिल रहा है और महंगाई इतनी बढ़ गई है। जिससे ग्रामीण जनता और किसान को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डॉ दिलीप यादव से पूछा गया कि आपको राजनीति में आने की प्रेरणा कहां से मिली। उन्होंने बताया कि मेरे पिता जी 1998 से 2007 तक पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे। उनकी छवि ईमानदारी और सकुशल राजनीति से जानी जाती है हमको उन्हीं से प्रेरणा मिली। मैं नौजवानों की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि समाजवादी लोग पूरे निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते है इसीलिए मैं इन समजवादियों से कुछ सीखने और अनुभव प्राप्त करने के लिए आया हूं। उन्होंने बताया कि जनपद का विकास कार्य बूरी तरह से प्रभावित हुआ है, कारण कि प्रदेश सरकार हमारे जनपद के विकास पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि अभी हम अपने वरिष्ठजनों से मिलेंगे और उनसे मिलकर एक रूप रेखा तैयार किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप यादव से पूछा गया कि आपकी सरकार जब भी प्रदेश में आती है तो आप लोगों के ऊपर आरोप लगता आया है कि अपराध और बाहुबलियों कि सरकार है। इस पर उन्होंने बताया कि आप प्रदेश को छोड़ दीजिए अपने जनपद कि हाल देख लीजिए यहां पर आए दिन बच्चियों के साथ क्या हो रहा है। दिन दिनदहाड़े लूट और हत्या हो रही है क्या आज भी हमारी सरकार है ? ये सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। जिस प्रदेश के मुखिया को ये नहीं मालूम है कि राजस्व कहां से बढ़ेगा वो क्या प्रदेश का विकास कर सकता है।
उन्होंने बताया कि हमारे संगठन में कोई मतभेद नहीं है यहां पर सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सिपाही हैं। हमारे नेता पर आज तक कोई मुकदमा कायम नहीं हुआ है, लेकिन प्रदेश सरकार के कई मुख्य लोगों पर कितने मुकदमे चल रहे है उसकी पुष्टि आज तक प्रदेश सरकार नहीं कर पाई है। 



 



Popular posts
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image
*बिग ब्रेकिंग संतकबीरनगर* जनपद संतकबीरनगर के धर्मसिंहवा में नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । उपभोक्ता की शिकायत पर की गई कार्रवाई । धर्मसिंहवा थाना अंतर्गत बिना लाइसेंस की चल रही थी नकली मिठाई की दुकान । नकली मिठाइयों का जखीरा बरामद । फूड इंस्पेक्टर राजमणि प्रजापति एवं थानाध्यक्ष की संयुक्त ऑपरेशन में बरामद किया गया नकली मिठाइयों का भंडार। मिठाइयों में दुर्गंध आ रही थी। संयुक्त ऑपरेशन टीम ने बरामद नकली खोया, पेठा, बर्फी, कलाकंद, मिल्क केक, आदि मिठाईयां बरामद की गई। बरामद की गई सभी मिठाईयां केमिकल से बनाई गई थी। सभी मिठाइयों में दुर्गंध आ रहा था। जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। मौके पर बरामद सभी मिठाइयों को फूड इंस्पेक्टर ने नष्ट करवाया। एवं आगे की कार्रवाई के लिए सैंपल गवर्नमेंट लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा । अग्रिम कार्रवाई मिठाइयों के लैब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग द्वारा की जाएगी।
Image