कृषि मंत्री का किसानों के लिए तोहफा

#ब्यूरो चीफ एन त्रिपाठी की रिपोर्ट                                  कृषि मंत्री श्री  सूर्य प्रताप शाही जी ने किसानों के लिए दीया  एक बड़ा तोहफा ।प्रदेश_के_किसानों_को_सस्ती_सिंचाई_सुविधा_मुहैया कराने के उद्देश्य से निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को अनुदान योजना के अंतर्गत त्रैमासिक आधार पर ₹200 करोड़ की एकमुश्त किस्त अग्रिम भुगतान हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गई है


कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए कृषकों के निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को अनुदान हेतु वर्ष 2019-20 में कुल ₹1200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जिसके सापेक्ष अब तक ₹1000 करोड़ कृषि विभाग से पावर कारपोरेशन को प्राप्त हो गया है। पावर कॉरपोरेशन द्वारा कुल ₹900 करोड़ का उपभोग पत्र प्रेषित किया जा चुका है।


नवंबर 2019 से जनवरी 2020 तक अवधि की अवशेष धनराशि ₹300 करोड़ में से ₹100 करोड़ की धनराशि पूर्व में स्वीकृत की जा चुकी है। पूर्व में उपलब्ध करायी गयी धनराशि ₹100 करोड़ों का उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाने के उपरांत ₹200 करोड़ की  धनराशि निगम को उपलब्ध कराई जा रही है


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image