कृषि मंत्री का किसानों के लिए तोहफा

#ब्यूरो चीफ एन त्रिपाठी की रिपोर्ट                                  कृषि मंत्री श्री  सूर्य प्रताप शाही जी ने किसानों के लिए दीया  एक बड़ा तोहफा ।प्रदेश_के_किसानों_को_सस्ती_सिंचाई_सुविधा_मुहैया कराने के उद्देश्य से निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को अनुदान योजना के अंतर्गत त्रैमासिक आधार पर ₹200 करोड़ की एकमुश्त किस्त अग्रिम भुगतान हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गई है


कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए कृषकों के निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को अनुदान हेतु वर्ष 2019-20 में कुल ₹1200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जिसके सापेक्ष अब तक ₹1000 करोड़ कृषि विभाग से पावर कारपोरेशन को प्राप्त हो गया है। पावर कॉरपोरेशन द्वारा कुल ₹900 करोड़ का उपभोग पत्र प्रेषित किया जा चुका है।


नवंबर 2019 से जनवरी 2020 तक अवधि की अवशेष धनराशि ₹300 करोड़ में से ₹100 करोड़ की धनराशि पूर्व में स्वीकृत की जा चुकी है। पूर्व में उपलब्ध करायी गयी धनराशि ₹100 करोड़ों का उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाने के उपरांत ₹200 करोड़ की  धनराशि निगम को उपलब्ध कराई जा रही है


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
श्रीमती दिव्या मित्तल IAS @ विश्व प्रसिद्ध जनपद संतकबीरनगर कि नवागत जिलाधिकारी @ देश के सर्वोच्च संस्थान से बीटेक एवं एमबीए
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image