कैलाश खेर ने बैंड कैलाशा के साथ देवरिया मे मचाया धमाल

 



कैलाश खेर ने बैंड कैलाशा के साथ देवरिया मे



 


 


देवरिया शुगर मिल ग्राउंड पर देवरिया महोत्सव मे शिरकत  बॉलीवुड के पार्श्व गायक कैलाश खेर के गीत सुनने को सैलाब उमड़ पड़ा। गायक खेर ने शिव तांडव से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद आवो जी आवो जी, एजी म्हारे छत्र सुजान, म्हारे घर आओजी की प्रस्तुति देने के साथ ही आयोजन स्थल तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा।
 इसके बाद तौबा-तौबा ऊफ तेरी सूरत, माशा अल्ला व तेरी सूरत की प्रस्तुति दी गई। गायक खेर के डान्स करने का ऑफर करते ही श्रोता झूम उठे। इसके बाद उत्साह बढ़ता ही गया। ख्ेर ने एक के बाद एक कैसे बताएं दिल तुझको चाहे, तू जाने जान पिया के रंग रंग दीन्ही ओढऩी, खुसरो रंग सुहाग की जागूं पिया के संग, रंग दीन्ही रंग दीन्ही रंग दीन्ही पिया के संग, रंग दीन्ही की प्रस्तुति देने के साथ ही श्रोताओं ने जोर जोर से हूटिंग शुरू कर दी। इसके बाद क्या अम्बर से सूर्य से बिछड़ता है, क्या कभी बिन बाती दीपक जलता है। तेरे नाम पर जी लूं तेरे नाम पर मर जाऊं, तेरी दीवानी हो गई मैं का गीत गाकर भाव विभोर कर दिया। इसके बाद ए गौरी मंगल गाओ जी, चौक पुरावो जी, आज मेरे पिया घर आए की प्रस्तुति दी। आयोजन स्थल श्रोताओ से खचाखच भर गया। इसआयोजन में डीएम अमित किशोर,एसपी डा0श्रीपति मिश्र  , जनपद न्यायाधीश  रामानन्द, मुख्य विकास अधिकारी  शिवशरणप्पा जी0एन0,  अपर पुलिस अधीक्षक  शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर वरूण मिश्र  क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री पंचम लाल यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Popular posts
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर बॉर्डर की सुरक्षा युवा एवं तेजतर्रार कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह एवं मनोज सिंह यादव के कंधों पर #थाना- सहजनवा , जनपद गोरखपुर
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image