जिला संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
देवरिया पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का अनावरण करते हुए चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया
रामपुर कारखाना, देवरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुरुषोत्तमपुर कस्बे मे रामाधार मद्धेशिया पुत्र असर्फी मद्धेशिया थाना रामपुर कारखाना द्वारा जोकि फ्लोर मिल पर अनाज बेचकर पैसा घर ले जा रहा था जिसे अज्ञात बदमाशों द्वारा रुपयों से भरा बैग छीन लिया गया तथा फरार हो गये। वादी रामाधार मद्धेशिया की तहरीर पर दिनांक 19.01.2020 को थाना रामपुर कारखाना पर मु0अ0स0 14/20 धारा 323,392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक रामपुर कारखाना द्वारा सम्पादित की जा रही है । घटना के अनावरण एवं अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपदीय एसओजी सर्विलासं टीम व प्रभारी निरीक्षक रामपुर कारखाना मय हमराही घटना के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए डुमरी चौराहे पर उपस्थित थे कि मुखबिर की सूचना पर हरिन्दापुर चौरोहे से तीन व्यक्तियो को पकड़ा गया जिनके द्वारा अपना पता राजन कुमार पुत्र राजेश प्रसाद सिरसिया थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया ,अभिशेष चौरसिया पुत्र सुरेश चौरसिया ,राजकुमार पुत्र हीरी प्रसाद बताया। उनके पास से एक अदद लाल रंग स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल तथा अभियुक्त राजन कुमार के पास से एक देशी तंमचा व एक जिन्दा कारतूस एवं 20500 रुपये, अभियुक्त अभिशेष के पास से 21200 रुपये व अभियुक्त राजन कुमार पुत्र हीरी प्रसाद के पास से एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस व 20100 रुपये बरामद किया गया गया। बरामद रुपये एव अवैध शस्त्र व कारतूस के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि हमारा एक अन्य साथी बाबूलाल पुत्र मनीराज प्रसाद सा0 सिरसिया थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया पीकप वाहन चलाता है जो दिनांक 19.01.2020 को व्यवसायी रामाधार मद्धेशिया उपरोक्त का गल्ला लेकर फ्लोर मिल गया था जिसके द्वारा ही हम लोगो को बताया कि 86200 रुपये लेकर वह अपने घर जा रहा है जिसे लूटकर पैसा लिया जा सकता है। जिसके कहने पर हम लोगो ने इस घटना को अंजाम दिया इसके उपरान्त वह अपने हिस्से का रुपये लेकर चला गया। मौके पर उपस्थित टीम द्वारा पकडे गये अभियुक्तगणो की निशानदेही पर मुख्य अभियुक्त बाबूलाल पुत्र मनीराज प्रसाद सा0 सिरसिया नं0 1 थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से लूट की रकम का उसके हिस्से का 23500 रुपये बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करते हुए बरामद कुल 85200 रुपये, एक अदद मोबाईल, एक अदद मोटरसाईकिल एवं अवैध शस्त्र व कारतूस को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।