71 वें गणतंत्र दिवस की शानदार पेशकश

ब्यूरो चीफ यन. त्रिपाठी की रिपोर्ट गणतंत्र दिवस समारोह 
 
देवरिया। 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड में परेड का मान प्रणाम मुख्य अतिथि मा0 कृषि मंत्री उ प्र श्री सूर्यप्रताप शाही द्वारा ग्रहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज की सलामी एवं झण्डा रोहण किया गया। मा. मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया डा श्रीपति मिश्र द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड द्वारा राष्ट्रीय धुन पर हर्ष फायरिंग व  मार्चपास्ट की कार्यवाही किया गया। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस बल को निष्पक्ष, पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं मनोयोग के साथ अपने दाायित्वो के निर्वहन हेतु शपथ दिलाया गया। 
  मा. मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष 2019 में किये गये सराहनीय कार्य के परिपे्रक्ष्य में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इसके अतिरिक्त मा मुख्य अतिथि द्वारा विधानसभा पथरदेवा जनपद देवरिया क्षेत्रान्तर्गत सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने हेतु 5 लाख रू की राशि दिये जाने का उद्घोषणा किया गया। 
 तत्पश्चात जनपद के विभिन्न स्कूलांे के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिन्हे पुलिस अधीक्षक देवरिया डा श्रीपति मिश्र द्वारा प्रस्तुती देने वाले स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं पुलिस लाइन जनपद देवरिया में नियुक्त अनुचरों को कम्बल का वितरण किया गया। 
 
 इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री रामानन्द, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन, अपर जिलाधिकारी वित उमेश कुमार मंगला, अपरर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राकेश कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री दिनेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री पंचम लाल यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री शंकर शंरण राय एवं जनपद के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image