मरा हुआ सिस्टम, सोई हुई कौम, देश की लचर व्यवस्था, कब सुधरेगी महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था

मेरे जिस्म के चिथड़ों पर लहू की नदी बहाई थी,
मुझे याद है मैं बहुत चीखी चिल्लाई थी,
बदहवास बेसुध दर्द से तार-तार थी मैं,
क्या लड़की हूँ,
बस इसी लिये गुनहगार थी मैं?


कुछ कहते हैं छोटे कपड़े वजह हैं,
मैं तो घर से कुर्ता और सलवार पहनकर चली थी,
फिर क्यों नोचा गया मेरे बदन को,
मैं तो पूरे कपडों से ढकी थी।


मैंने कहा था सबसे,
मुझे आत्मरक्षा सिखा दो,
कुछ लोगों ने रोका था,
नहीं है ये चीजें लड़की जात के लिए कही थी।


मुझे साफ-साफ याद है,
वो सूरज के आगमन की प्रतीक्षा करती एक शांत सुबह थी,
जब मैं स्कुटी में बैठकर घर से चली थी,
और मेरी स्कुटी खराब हो गई थी, 
तो स्कुटी के साथ कुछ मुल्लों की नियत भी खराब हो गई थी, 
मैं उनके सामने गिड़गिड़ाई थी,
अलग बगल में बैठे हर इंसान से मैंने,
मदद की गुहार लगाई थी।


जिंदा लाश थे सब,
कोई बचाने आगे न आया था,
आज मुझे उन्हें इंसान समझने की, 
अपनी सोच पर शर्म आयी थी,
फिर अकेले ही लड़ी थी मैं उन हैवानों से,
पर खुद को बचा न पायी थी।


उन्होंने मेरी आबरू ही नहीं मेरी आत्मा पर घाव लगाए थे,
एक स्त्री की कोख से जन्मे, 
दूसरी को जीते जी मारने से पहले जरा न हिचकिचाए थे,
खरोंचे जिस्म पर थी और घायल रूह हुई थी,
और बलात्कार के बाद मुझे जिंदा जलाया गया, 
उस समय किसी के आँख में पानी नहीं था,
कितना कष्ट हुआ मेरे रूह को, 
क्या मेरी कोई ज़िन्दगानी नहीं थी,
मेरे कोई सपने नहीं थे?


अंत में 


मरा हुआ सिस्टम , सोई हुई कौम ,
बताओ प्रियंका तुमको बचाएगा कौन? 


 #JusticeForPriyankaReddy😢


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image