संवादाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट@
मण्डलायुक्त गोरखपुर मण्डल एवं अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर द्वारा शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत की गई बैठक
देवरिया। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मण्डलायुक्त गोरखपुर मण्डल श्री जयंत नार्लिकर व अपर पुलिस महानिदेशक श्री जयनरायन सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी श्री अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया डा श्रीपति मिश्र द्वारा जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगणो के साथ जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु बैठक की गई। सम्भ्रान्त व्यक्तियों से शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गई व समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगणो को जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिया गया, इसके अतिरिक्त जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुपर जोनल जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट सुपर जोनल जोनल सेक्टर पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गयी है । इस अवसर पर समस्त पुलिस प्रशासनिक अधिरकारीगण सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।