लोटे में पानी

भारत में वर्षो पहले लोटे गगरे से पानी पीने की प्रथा थी
हम अपने घरो में जल का पात्र गोलाकार रखते थे क्योंकि गोल वर्तन का सर्फेस एरिया कम होता है जबकि गिलास एक रेखीय है जिसका सर्फेस एरिया अधिक होता है ।
पानी का अपना गुण धर्म है उसे जिस वस्तु में रखेगें वह उसी का गुण धारण कर लेता है लोटा एक रेखीय नहीं है इसलिए यदि लोटे में पानी रखा जाता है तो उसका सर्फेसटेंसन कम होता है पानी लोटे का गुण ग्रहण कर लेगा 
हमारे स्वास्थ्य के लिए अधिक सर्फेसटेंसन की वस्तु ग्रहण करना उचित नहीं है , क्योंकि इससे शरीर पर दबाव पड़ता है । आपने ध्यान दिया होगा कि बारिश की बूँदें भी पृथ्वी पर गोल -गोल गिरती है इसका कारण है उस बारिश की जल का सर्फेसटेंसन कम होना ।
पानी का गुण है सफाई करना जब हम कम सर्फेसटेंसन की वस्तु को प्रयोग करते है तो वह त्वचा का मुँह थोडा खोल देता है , जिसके कारण शरीर से गंदगी बाहर निकल जाती है इसी कारण दूध को त्वचा पर लगाकर गंदगी साफ़ करते हैं क्योंकि दूध का सर्फेसटेन्स कम होता है  इसी प्रकार जब हम कम सर्फेसटेन्स का पानी पीते हैं तो बड़ी आँत और छोटी आँत का मुँह अधिक खुल जाता है जिसके कारण शरीर का मल आसानी से बाहर निकल जाता है यदि हम ज्यादा सर्फेसटेन्स का पानी पीते हैं तो आँतों का सर्फेसटेन्स बढ़ता है जिसके कारण आतें सिकुड़ती है और आँतों के कचरे की सफाई ठीक से नहीं हो पाती है ।
तनाव बढ़ने से कोई भी चीज सिकुड़ती है , और तनाव घटने से वही चीज खुलती है । इसी कचरे के कारण ही शरीर में मूलव्याधि भगन्दर जैसे गंभीर रोग भी होते है ।
इसीलिए हमेशा गोल वस्तुओं में रखा पानी पीना चाहिये क्योंकि सभी गोल वस्तुओं में रखी वस्तु का सर्फेसटेंसन कम होता है चाहे वह लोटा हो मटका हो सुराही हो , कुँआ हो , तालाब हो , पोखरा हो समुद्र का पानी अधिक सर्फेसटेंसन के कारण सबसे ख़राब है ।
ठन्डे पानी का सर्फेसटेंसन अधिक और गर्म पानी का सर्फेसटेंसन कम होता है । इसलिये बीमार लोगों को हमेशा गर्म करके पानी पीना चाहिए किसी भी गोल वर्तन में पानी रखने से पहले उसे गर्म करके ठंडा कर लेना चाहिए ।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image