जनपद गोरखपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी के सख्त निर्देशन मे।

गोरखपुर 17 दिसम्बर 19। जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पांडियन ने निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले समस्त संदर्भों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस की समाप्ति के पश्चात आगामी सप्ताह में समस्त उप जिलाधिकारी स्वंय प्रत्येक संदर्भों पर गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु श्रम करें।
    उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने बासगांव तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ता के शिकायतों को अधिकारी गण संवेदनशील होकर सुने तथा उसका गुणवत्तायुक्त निस्तारण समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें। समस्याओं का निस्तारण नियमों की परिधि में, तथ्यों के आधार पर किया जाये। अधिकारी गण शिकायतों को डायरी में अंकित करने के पश्चात शिकायत कर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर वास्तविक निस्तारण की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।
    सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 130 मामले आये जिसमें लगभग आधा दर्जन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद के मामलों का निस्तारण राजस्व एंव पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सार्वजनिक सम्पत्तियों/भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले कब्जेदारों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने आईजीआरएस एंव मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से संबंधित लंबित संदर्भों का शत प्रतिशत निस्तारण 24 घंटे के अन्दर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि प्रकरणों का निस्तारण प्रमुखता के आधार पर किया जाये ताकि संदर्भ डिफाल्टर न होने पाये।
    इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह, उप जिलाधिकारी अरूण कुमार मिश्र, सी.ओ एंव विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Popular posts
गरीबों का खाना बांटने ( समाजसेवा) के नाम पर ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह कर रहा था शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
गोरखपुर के लोग ले रहे हैं तुर्की की प्याज का स्वाद
Image
नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह # गरीबों की मसीहा#कठिन परिस्थितियों में है देश के साथ
Image
   घर बैठे ऑनलाइन क्लास के जरिये अपना भविष्य सवार रहे सूर्या एकेडमी के बच्चेl उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर सूया एकेडमी
Image