देवरिया पुलिस अपने ही असलहे नहीं ढूंढ पाए 3 साल में

 


पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट @ अपने ही असलहे नही ढूढ़ सकी उत्तर प्रदेश पुलिस ।



देवरिया। जनपद में 4 जन 2017को मदनपुर थाना फूंका गया था। प्रदेश का उस समय बहुत बड़ा कांड हुआ था। जिसमें थानेदार शोभा सोलंकी जलने से बालबाल बच गई। इसके बाद थाने को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था। थाने में कुछ सरकारी और गैर सरकारी असलहे भी लूट लिया गया था। उस समय वर्तमान में मो इमरान पुलिस कप्तान हुआ करते थे। मदनपुर कांड से पूरे जनपद में हाहाकार सा मच गया था लेकिन आज उक्त कांड पुलिस ने खुलासा नहीं कर पाई है। इस कांड से थानेदारों की गाढ़ी कमाई जरूर प्रारम्भ हो गई लेकिन मुजरिम नहीं पकड़े गए।
जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्रा करोड़ों रुपए का अवैध शराब पकड़ने में कामयाब तो हो गए लेकिन जनपद पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मदनपुर कांड है। इसको समाधान करने के लिए पुलिस कप्तान से लेकर जनपद के आला पुलिस अधिकारी अब तक असफल नजर आ रहे हैं। इस कांड का मुख्य आरोपी आज भी शरेआम घूम रहा है लेकिन पुलिस कुछ कर पाए ये समझ में नहीं आ रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस अपने ही विभाग का असलहा बरामद करने में असमर्थ है तो आम जनता का कैसे न्याय दिला पाएगी। देवरिया जनपद के सामने सबसे बड़ी चुनौती बन कर रह गया है मदनपुर कांड।
आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक मो इमरान के बाद डॉ श्रीपति मिश्रा 8 वे नंबर के पुलिस अधीक्षक हैं। मो इमरान के बाद राजीव मल्होत्रा, राकेश शंकर, रोहन पी कन्या,  एन कोलांची,  प्रमोद कुमार, किरीट राठौर उसके बाद डॉ श्रीपति मिश्रा हैं।
मदनपुर थाने में लूटे गए आधा दर्जन असलहे अब तक नहीं मिले। तीन साल में 100 अधिक आरोपियों को जेल भेजने में पुलिस महज एक असलहा ढूंढ़ सकी है। थानेदार ही नहीं कई पुलिस अधीक्षक बदल गए लेकिन मदनपुर कांड के कई आरोपी आज भी फरार है। 29 दिसम्बर 2016 को मदनपुर के कोटिया निवासी रहमतुल्लाह गायब हो गए थे। 


Popular posts
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
मुख्यमंत्री का गृह जनपद गोरखपुर @ बाल विकास पुष्टाहार के अधिकारी (CDPO )ही बदनाम कर रहे विभाग को एवं मुख्यमंत्री की छवि को
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 21 सितंबर को *विश्व अल्जाइर्मस दिवस* जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद संतकबीरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैंपस हौसला ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर का विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के वरिष्ठ डॉक्टर एवं विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया।
Image
कोरोना को फैलने से रोकना में सहायक है जांच: ईश्वरेन्द्र लाल। कैम्प लगा कर पथरदेवा क्षेत्र में कराया जा रहा कोरोना की जांच। ----------- -  फ़ोटो परिचय:- देवरिया: जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धुसदेवरिया स्वास्थ्य उप केंद्र पर कोरोना जांच के विशेष शिविर कस  आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आस पास के गांवों से आए कुल 31 लोगो का सैंपल लिया गया। इन सैपलो को आरटीपीसीआर के तहत एक व अन्य एनटिजन किट से जांच किया गया। शिविर के दौरान लोगो ने कतारबद्ध होकर अपना सैंपल दिया। इस दौरान महामारी विज्ञानी राजीव भूषण पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने,सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा लाॅकडाउन के निर्देश को पालन करने आदि महत्वपूर्ण जानकारी दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 विशेष जांच शिविर गाँव मे भी लगाया जा रहा है। जहां कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क कोरोना जांच करा सकता हैं। वही पथरदेवा कोरोना अभियान के प्रभारी ईश्वरेन्द्र लाल ने बताया कोरोना को जङ से उखाङ फेकने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। इसके लिए  व्यापक स्तर पर कैंप लगा कर कोरोना जांच गांव गांव किया जा रहा है।जो आगे भी चलता रहेगा। पथरदेवा ब्लाक में एक कोरोना जांच सेंटर के अलावे तीन और जांच टीम बनाई गई है जो गांव गांव जा कर लोगो का निःशुल्क कोरोना जांच किया जा रहा है। प्रतिदिन सौ से अधिक लोगो का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है।पथरदेवा ब्लाक क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो का टेस्ट किया जा रहा है,ताकि संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सके। अगर हर लोग अपना अपना का जांच करा लेते हैं तो कोरोना को फैलने से रोक लगाने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।जांच कार्य मे तरकुलवा ब्लाक के कोरोना नोडल मुन्ना यादव, देवेंद्र भारती, हरेंद्र प्रसाद स्वास्थ्य कर्मी सम्लित रहे।
Image