पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।
विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।।
देवरिया। नई दिशा युवा एकता के तत्वधान में बैतालपुर ब्लाक के ग्राम सभा मंडा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।संचालक प्रमोद मणि त्रिपाठी ने बताया कि जिले के कई ब्लॉक और ग्रामीण क्षेत्र की कबड्डी की टीमों ने भाग लिया है,।जिसमें चतुर्भुज, वारियां ,देवता ,बेलवा ,माफी मुंडेरा, सिरजम, धनौती, गुदरी ,जमुना ,बसंतपुर , तेंदूवारी a तेंदुआबारी b बिशनपुरा ,पथरहत , स्टारक्लब छावनी ,बेलवा, भभुआ की टीमों ने भाग लिया भाग लिया बेलवा की टीम 27 अंक पाकर प्रथम विजेता रहे ।मुंडेरा की टीम 17 अंक पाकर सेकंड विजेता रही। मुख्य अतिथि बाके लाल यादव ने टीम को पुरस्कार देते हुए शुभकामनाएं दिया । मनीष कुमार भारती वस्तल मणि त्रिपाठी ,रामवृक्ष मणि त्रिपाठी ,श्वेता करण त्रिपाठी, बाबूलाल पटेल ,प्रबंधक मुमताज आलम आदि उपस्थित रहे।