भारत के 11 सबसे खूबसूरत जगह एवं अनसुलझे रहस्य

भारत की 11 खूबसूरत जगह, जहां छुपे हैं कई अनसुलझे रहस्य..
-------------------------------------------------------------
👉रामसेतु:
रामसेतु एक आश्चर्यजनक ऐतिहासिक पक्ष है जो भौतिक रूप में उत्तर में बंगाल की खाड़ी को दक्षिण में शांत और स्वच्छ पानी वाली मन्नार की खाड़ी से अलग करता है,
जो धार्मिक एवं मानसिक रूप से दक्षिण भारत को उत्तर भारत से जोड़ता है।
यह भारत और श्रीलंका के बीच उथली चट्टानों की एक चेन है। इसे भारत में रामसेतु व दुनिया में एडम्स ब्रिज के नाम से जाना जाता है।
इस पुल की लंबाई लगभग 48 किमी है।
👉ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया:
दुनिया की सबसे लंबी दीवार ग्रेट वाल ऑफ चाइना के बारे में तो
सभी जानते हैं, लेकिन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार भारत के राजस्थान में स्थित कुंभलगढ़ किले की दीवार है।
यह 'ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया है। उदयपुर से 64 किमी की दूर
स्थित इस किले का निर्माण महाराणा कुम्भा ने 15 वीं शताब्दी में करवाया था।
👉रूपकुंड (कंकाल झील):
उत्तराखंड में स्थित एक ऐसी हिम झील है, जो अपने किनारे पर पाए गये पांच सौ से अधिक नर कंकालों के कारण प्रसिद्ध है।
यह निर्जन स्थान हिमालय पर
लगभग 5029 मीटर (16499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। विशेषज्ञों का मानना है,
कि यहां लोगों की मौत महामारी, भूस्खलन या फिर बर्फीले तूफान से हुई थी।..
👉मैग्नेटिक हिल:
एक ऐसा भारतीय अजूबा जिसे
देखकर लोग अपनी दांतों तले ऊँगलियां दबाने पर मजबूर हो जाते हैं।
ये अजूबा है जम्मू-कश्मीर
की लेह सीमा में स्थित एक चमत्कारिक पहाड़ी,
जिसे मैग्नेटिक हिल के नाम से जाना जाता हैं। इस मैग्नेटिक हिल पर यदि वाहन को न्यूट्रल करके खड़ा कर दिया जाए तब भी यह नीचे की और नहीं जाता। बल्कि वाहन नीचे की ओर ना जाकर खुद ब खुद उपर की ओर
जाने लगता है।
गाडिय़ां ही नहीं बल्किआसमान में उडऩे वाले हवाई जहाज भी इस पहाड़ी के गुरुत्वाकषज़्ण से बच नहीं सकते।
👉फुकटल मोनेस्ट्री, जम्मू-कश्मीर:
एक गहरी सुनसान गुफा जिसमें बना है एक मठ जिसके ठीक सामने काफी गहरी खाई है।
ऐसे में यहां पहुंचने वाले लोगों को नदी पर बने सस्पेंशन पुल के द्वारा यहां जाना पड़ता है।
इस मठ तक पहुंचने के लिए नजदीकी कस्बे पादुम से तीन दिन ट्रैक करके पहुंचना पड़ता है।
👉शनि शिंगणापुर:
शनि शिंगणापुर का एक अलग
ही महत्व है।
यहाँ शनि देव हैं, लेकिन मंदिर
नहीं है।
घर है लेकिन दरवाजा नहीं। वृक्ष है, लेकिन छाया नहीं।
शनि शिंगणापुर गाँव में किसी भी घर में दरवाजा नहीं है। कहीं भी
कुंडी तथा कड़ी लगाकर ताला नहीं लगाया जाता।
इतना ही नहीं, घर में लोग आलमारी, सूटकेस आदि नहीं रखते।
ऐसा शनि भगवान की आज्ञा से किया जाता है।
👉बुलेट बाबा का रहस्यात्मक मंदिर:
राजस्थान के पाली जिले के एक मंदिर में बुलेट बाइक पूजी
जाती है। यह स्थान जोधपुर पाली हाईवे पर पाली से लगभग 20 किलोमीटर दूर बुलेट बाबा
के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है।
👉भानगढ़:
भानगढ़ किला राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है।
इस किले को भूतहा किला
भी कहा जाता है।
सूर्यास्त के बाद इस किले में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है।
इस किले को आमेर के राजा भगवंत दास ने 1573
में बनवाया था।
भानगढ़ का किला चहारदीवारी से घिरा है जिसके अंदर घुसते ही
दाहिनी ओर कुछ हवेलियों के अवशेष दिखाई देते हैं।
सामने बाजार है जिसमें सड़क के दोनों तरफ कतार में बनाई गई दो मंजिली दुकानों के खंडहर हैं। किले के आखिरी छोर पर दोहरे
अहाते से घिरा तीन मंजिला महल है।
👉लोनार झील:
850 फीट की ऊंचाई पर बसा
यह शहर इस गड्ढ़ेनुमा झील के कारण काफी फेमस है।
लोनार के इस गड्ढ़े का निर्माण पृथ्वी की सतह पर उल्का गिरने के कारण हुआ था।
यह लगभग 52,000 साल पहले की बात है। कई सदियां और साल गुजरने के बाद यह गड्ढ़ा एक झील में बदल गया जिसे आज हम लोनार झील के नाम से जानते है।
👉बैलेंसिंग रॉक:
जबलपुर की मदन महल पहाडियों पर स्थित बैलेंसिंग रॉक पूरी दुनिया मे फेमस है।
जहा एक चट्टान दूसरी चट्टान के एक अंगुल से भी कम हिस्से में सदियों से टिकी हुई है।
जबलपुर शहर में 1998 में आए भूकंप के झटके भी इसका कुछ
नहीं बिगाड़ पाए।
👉कुलधरा:
जैसलमेर से केवल 18 कि.मी. की दूरी पर स्थिति है,
एक ऐसा गांव जहां रात के अंधेरे में कोई भी जाना पसंद नहीं करता है..
क्योंकि यहां हरपल ऐसा अनुभव होता है कि कोई आसपास चल रहा है।
इस गांव में अंधेरा होते ही महिलाओं के बात करने, उनकी चूडियों और पायलों की आवाज हमेशा ही वहां के माहौल को भयावह बनाते हैं।


Popular posts
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
मुख्यमंत्री का गृह जनपद गोरखपुर @ बाल विकास पुष्टाहार के अधिकारी (CDPO )ही बदनाम कर रहे विभाग को एवं मुख्यमंत्री की छवि को
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 21 सितंबर को *विश्व अल्जाइर्मस दिवस* जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद संतकबीरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैंपस हौसला ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर का विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के वरिष्ठ डॉक्टर एवं विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया।
Image
कोरोना को फैलने से रोकना में सहायक है जांच: ईश्वरेन्द्र लाल। कैम्प लगा कर पथरदेवा क्षेत्र में कराया जा रहा कोरोना की जांच। ----------- -  फ़ोटो परिचय:- देवरिया: जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को धुसदेवरिया स्वास्थ्य उप केंद्र पर कोरोना जांच के विशेष शिविर कस  आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आस पास के गांवों से आए कुल 31 लोगो का सैंपल लिया गया। इन सैपलो को आरटीपीसीआर के तहत एक व अन्य एनटिजन किट से जांच किया गया। शिविर के दौरान लोगो ने कतारबद्ध होकर अपना सैंपल दिया। इस दौरान महामारी विज्ञानी राजीव भूषण पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने,सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा लाॅकडाउन के निर्देश को पालन करने आदि महत्वपूर्ण जानकारी दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 विशेष जांच शिविर गाँव मे भी लगाया जा रहा है। जहां कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क कोरोना जांच करा सकता हैं। वही पथरदेवा कोरोना अभियान के प्रभारी ईश्वरेन्द्र लाल ने बताया कोरोना को जङ से उखाङ फेकने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। इसके लिए  व्यापक स्तर पर कैंप लगा कर कोरोना जांच गांव गांव किया जा रहा है।जो आगे भी चलता रहेगा। पथरदेवा ब्लाक में एक कोरोना जांच सेंटर के अलावे तीन और जांच टीम बनाई गई है जो गांव गांव जा कर लोगो का निःशुल्क कोरोना जांच किया जा रहा है। प्रतिदिन सौ से अधिक लोगो का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है।पथरदेवा ब्लाक क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो का टेस्ट किया जा रहा है,ताकि संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाया जा सके। अगर हर लोग अपना अपना का जांच करा लेते हैं तो कोरोना को फैलने से रोक लगाने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।जांच कार्य मे तरकुलवा ब्लाक के कोरोना नोडल मुन्ना यादव, देवेंद्र भारती, हरेंद्र प्रसाद स्वास्थ्य कर्मी सम्लित रहे।
Image