आबकारी इंस्पेक्टर के संरक्षण में चलता है ओवररेटिंग का अवैध धंधा

आबकारी इंस्पेक्टर के संरक्षण में चलता है ओवर रेटिंग का धंधा। संत कबीर नगर जनपद के बनकटवा चौराहे पर स्थित देसी दारु की दुकान मैं औचक निरीक्षण करने पहुंचे आबकारी इंस्पेक्टर भवानी सिंह अपने हमराहीयों के साथ। इंस्पेक्टर के निरीक्षण से पहले देसी दारू ₹50 में बेची जा रही है। और निरीक्षण के बाद भी यही गोरखधंधा 50 में बेचना फिर शुरू हो गया। महज 10 मिनट के लिए रजिस्टर पर साइन किया गया और चलते बने इंस्पेक्टर साहब। आम आदमियों की जेब से हर बोतल के पीछे ₹5 की अवैध वसूली की जाती है। इन शराब की हर बोतल से । आम आदमियों की ना अधिकारी सुनते हैं न दुकानदार। दिसंबर माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपद के आबकारी अधिकारियों की मीटिंग लखनऊ में किया था। सारे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया था की ओवर रेटिंग नहीं होनी चाहिए जनपद में। लेकिन संत कबीर नगर जनपद में जोर शोर से ओवर रेटिंग का धंधा चल रहा है। इस ओवर रेटिंग के पीछे विभागीय अधिकारी सनलिप्त है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आदेशों को भी अनदेखी किया जा रहा है। जनपद के अधिकारी अपनी जेब भरने में मस्त है। आम जनता की जेब से अवैध वसूली की जा रही है।


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image