कब तक होता रहेगा महिलाओं का शोषण

जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश से विशेष संवाददाता की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत चलने वाले समूहों को जनपद में किसी भी काम के लिए भीड़ को इकट्ठा करने में उपयोग किया जाता है। जिले के सारे अधिकारी नेताओं का प्रोग्राम हो या डीएम का प्रोग्राम हो या सीडीओ का प्रोग्राम हो इन्हीं महिलाओं को भीड़ बढ़ाने के लिए बुलाया जाता है। और सरकार की तरफ से इनको आने जाने के लिए किराए भी नहीं दिए जाते हैं। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में चलने वाले विभिन्न प्रोग्रामों में इनकी सहभागिता होती है और इनका जीविकोपार्जन भी इसी से चलता है। लगभग 20000 महिलाएं बस्ती जनपद में समूह से जुड़ी हुई है और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रही है। लेकिन जनपद के अधिकारी उनका शोषण करने में लगे रहते हैं। जिन कामों के लिए सरकार से निर्धारित राशि इनको उपलब्ध कराई जाती है। वह भी धनराशि इनको टाइम से नहीं दिया जाता है। केंद्र सरकार महिलाओं को लेकर के हमेशा जागरूक रहती हो। लेकिन जिले के अधिकारी इन्हीं महिलाओं का शोषण करने में लगे रहते हैं। आपको बता दें आज मुंडेरवा चीनी मिल का माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा उद्घाटन किया जाना है। और यहां पर भीड़ बढ़ाने के लिए महिलाओं को बुलाया गया है। जनपद पूरे जनपद से लगभग 1000 महिलाएं इस प्रोग्राम में आई हुई है। हमारे संवाददाता ने बताया कि महिलाओं को आने जाने का किसी भी प्रकार की धनराशि उपलब्ध नहीं कराई जाती। महिलाओं को सिर्फ एक लालच दिया जाता है कि आप समूह में है और समूह की योजनाओं को आपको लाभ मिलेगा।


Popular posts
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षणार्थियों के खिल उठे चेहरे* दिनांक 26 सितंबर 2020 को विकास खण्ड बेलहर कला के अमरगढ़ ग्राम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 10 दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दिया जा रहा था, जिसमे कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिन्हें अपना खुद का उद्यम स्थापित कर आगे बढ़ने एवं समाज मे स्वरोजगार को बढ़ावा देते हेतु अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार देने का काम करने का काम करना है। एडीओ आइएसबी बेलहर कला मार्कण्डेय पांडेय तथा आरसेटी निदेशक अख्तर हुसेन द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र वितरण किया गया। आई एस बी मार्कण्डेय पांडेय ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए शुभकामना दिया । इस अवसर पर आरसेटी निदेशक अख्तर हुसेन ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबको भविष्य में पूरे लगन और मेहनत से अपना काम करना है, आरसेटी द्वारा आप सबका यथासम्भव मदद किया जाएगा। कोर्स कोऑर्डिनेटर संकाय सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने सभी को कोविद-19 से बचने हेतु नियमित मास्क का प्रयोग करने एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपने लिए उद्यम स्थापित करने एवं भविष्य में आने वाले समस्याओं का समाधान करने के विषय में जानकारी दिया। इस अवसर पर अशोक कुमार पांडेय तथा प्रतिमा, सुमन, सपना, फूलमती, अनुपमा, रंजना,नीतू इत्यादि प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
Image
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन नारी शक्ति
Image