देवरिया जनपद के 293 युवाओं को मिला रोजगार

देवरिया जनपद के 2930युवाओं को रोजगार मेले मे रोजगार मिला  ।                                                                          देवरिया सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 23 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन कार्यालय परिसर में किया गया, जिसमें बेरोजगार युवकों की भर्ती छः कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कम्पनी कम्पनी जी0 04 एस0सेक्योर सलूशन इण्डिया प्रा0लि0 के एच0आर0 पुष्पेन्द्र पाण्डेय द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 217 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 108 चयनित हुए।
         इसी प्रकार कम्पनी स्फाकिया एग्रोटेक(ओपीसी) प्रालि के  एचआर अश्वनी कुमार तिवारी द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 136 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 71 चयनित हुए। कम्पनी काला साफटेक प्रालि के एचआर अमित मिश्रा द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 56 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 23 चयनित हुए। कम्पनी शिवशक्ति बायोटेक्नोलाजी लि के एचआर चन्दन झा द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 52 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 22 चयनित हुए। कम्पनी सोनम एक्वा हेल्थ केयर के एचआर सुजीत उपाध्याय द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 49 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 21 चयनित हुए। कम्पनी न्यू यूनिकेयर हेल्थ सलूशन के एच0आर0 अमर कुमार मिश्रा द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 73 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा 48 चयनित हुए। इस प्रकार आयोजित रोजगार मेले में कुल 293 बेरोजगार युवको को रोजगार से जोडा गया।


Popular posts
पेड़ पर उल्लू बैठा है बर्बाद बगीचा करने को........ कबीर की धरती पर
Image
जानिए गोरखपुर बुढ़िया मांई मंदिर क्यों प्रसिद्ध है
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर बॉर्डर की सुरक्षा युवा एवं तेजतर्रार कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह एवं मनोज सिंह यादव के कंधों पर #थाना- सहजनवा , जनपद गोरखपुर
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image