छोटी दीपावली के दिन दर्द विदारक घटना एक साथ तीन-तीन मौत

  संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट @ चैनल में करंट उतरने से सास बहू बेटी की दर्दनाक मौत गांव में मचा कोहराम
ज़िलाधिकारी ने दिया एक लाख रुपये आर्थिक मदद करने की सहायता
रूद्रपुर देवरिया। रूद्रपुर  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज के सतगड़ही टोला में शनिवार की दोपहर घर में दिवाली की सफाई करते समय चैनल में करंट उतरने से एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सास बहू बेटी की मौत तत्काल हो गए जिसकी जानकारी मोबाइल चार्ज लगाने गई गांव की लड़की शशि कला में मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया चारों ओर चित्कार गूंजने लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा गांव में एतिहातन  फोर्स लगा दी गई मौके पर पहुंचे एडीएम राकेश पटेल अपर पुलिस अधीक्षक शिशुपाल सिंह एसडीएम गजेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी दिनेश सिंह यादव कोतवाल टी जे सिंह एस औ गौरी बाजार विनय सिंह एकोना जितेंद्र टंडन मदनपुर विद्याधर कुशवाहा पहुंच गए। जानकारी के अनुसार महाराजगंज सतगड़ही टोला ओम प्रकाश यादव दीपावली का बाजार करने राम-लक्ष्न गए थे औरते  घर में सफाई कर रही थी सफाई करते हुए चैनल के रास्ते गए तार के चपेट में उनकी बहू रिंकू देवी पत्नी अनिल यादव उम्र 25 वर्ष चपेट में आ गई जिसको छुड़ाने गई साथ घूमती देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी ओमप्रकाश एवं पुत्री रंजना  पुत्री ओमप्रकाश भी करंट की चपेट में आ गई तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई ओमप्रकाश का बड़ा पुत्र सुनील वह छोटा पुत्र अनिल जयपुर में रहकर केरान चलाते थे इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया एक परिवार. की तीन मौत होने से गांव सहित रिस्तेदारो की भीड़ जुटनी नााााा


Popular posts
रक्षक बने भक्षक # रेंजर खलीलाबाद के संरक्षण में हो रही है हरे पेड़ों की अवैध कटान # वन विभाग
Image
ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लाकडाउन में करवा रहा था अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी#जनपद देवरिया
Image
संतकबीरनगर *युवा कल्याण अधिकारी और बाबू पर पीआरडी के जवानों ने लगाया पैसा लेकर ड्यूटी लगाने और  वेतन न  देने का आरोप*
Image
गोरखपुर जिले_के_सभी_बूथों_पर_मनायी_जायेगी #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी_की_जयन्ती 24 सितंबर 2020 भाजपा गोरखपुर। जिले के सभी माननीय सांसद/विधायक, निगम/बोर्डों के चेयरमैन/उपाध्यक्ष/सदस्य, पार्टी के ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य, टाउन-एरिया के चेयरमैन/सभासद, जिले में निवास करने वाले प्रदेश/क्षेत्रीय-पदाधिकारी, सभी जिला-पदाधिकारी/मण्डल अध्यक्ष/प्रभारी, सेक्टर संयोजक/प्रभारी, बूथ अध्यक्ष/प्रभारी/बूथसमिति-पदाधिकारी गण कल दिनांक 25/09/2020 को अपने-अपने निर्धारित बूथ पर #पं_दीनदयाल_उपाध्याय_जी" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जयंती मनाएंगे उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री युधिष्ठिर सिंह जी ने उक्त सूचना प्रेषित करते हुए कही।
Image
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय ढुल द्वारा गेहूं क्रय केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया गयाl
Image