छोटी दीपावली के दिन दर्द विदारक घटना एक साथ तीन-तीन मौत

  संवाददाता पुष्कर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट @ चैनल में करंट उतरने से सास बहू बेटी की दर्दनाक मौत गांव में मचा कोहराम
ज़िलाधिकारी ने दिया एक लाख रुपये आर्थिक मदद करने की सहायता
रूद्रपुर देवरिया। रूद्रपुर  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज के सतगड़ही टोला में शनिवार की दोपहर घर में दिवाली की सफाई करते समय चैनल में करंट उतरने से एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सास बहू बेटी की मौत तत्काल हो गए जिसकी जानकारी मोबाइल चार्ज लगाने गई गांव की लड़की शशि कला में मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया चारों ओर चित्कार गूंजने लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा गांव में एतिहातन  फोर्स लगा दी गई मौके पर पहुंचे एडीएम राकेश पटेल अपर पुलिस अधीक्षक शिशुपाल सिंह एसडीएम गजेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी दिनेश सिंह यादव कोतवाल टी जे सिंह एस औ गौरी बाजार विनय सिंह एकोना जितेंद्र टंडन मदनपुर विद्याधर कुशवाहा पहुंच गए। जानकारी के अनुसार महाराजगंज सतगड़ही टोला ओम प्रकाश यादव दीपावली का बाजार करने राम-लक्ष्न गए थे औरते  घर में सफाई कर रही थी सफाई करते हुए चैनल के रास्ते गए तार के चपेट में उनकी बहू रिंकू देवी पत्नी अनिल यादव उम्र 25 वर्ष चपेट में आ गई जिसको छुड़ाने गई साथ घूमती देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी ओमप्रकाश एवं पुत्री रंजना  पुत्री ओमप्रकाश भी करंट की चपेट में आ गई तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई ओमप्रकाश का बड़ा पुत्र सुनील वह छोटा पुत्र अनिल जयपुर में रहकर केरान चलाते थे इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया एक परिवार. की तीन मौत होने से गांव सहित रिस्तेदारो की भीड़ जुटनी नााााा


Popular posts
रीलेक्सो टीम हुई विजयी ।
*कबीर की धरती को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह* वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित हुई डॉ शालिनी सिंह @ रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार 2020 से CM CITY में हुई सम्मानित @ रामायण सीरियल की "सीता" दीपिका के हाथों हुई सम्मानित @ लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है महिला थाने की SHO डॉ शालिनी सिंह।
Image
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया । पुलिस अधीक्षक @santkabirnagpol डॉ कौस्तुभ द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया ।
Image
आज दिनाँक 27-10-20 को परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब सेंटर एवं APHC की ANM, CHO का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण देने में मुख्य भूमिका लखनऊ से आयी डॉ पार्वती पोखरिया , जिला अस्पताल से डॉ विजय गुप्ता, HEO मेहदावल विनोद जायसवाल, धर्मराज त्रिपाठी यू पी टी एस यू व इम्तियाज अहमद डी एफ पी एल एम आदि के द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई
Image
*पानी मे बह रहे युवकों को ग्रामीणों ने बचाया* बनकटा:- खामपार थाना क्षेत्र के सिकटिया जगदीशपुर मार्ग पर बसावन चक गांव के समीप सड़क के ऊपर से बह रहे तेज धारा मे ।जहा पानी के बहाव से सड़क टूट गई है वही शुक्रवार की रात्रि एक बाइक व साइकिल सवार बह गए जिसे वहां मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बचा लिया। जगदीशपुर गांव निवासी ब्यास बर्मा पुत्र हीरा बर्मा अपने साइकिल से घर जा रहे थे की साइकिल समेत पानी की तेज धार में बह गए । अभी कुछ लोग समझ पाते कि दूसरी दिशा से आ रहे बसावन चक निवासी चंदन गुप्ता पुत्र तूफानी गुप्ता भी अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल के साथ बह गए । वही शनिवार को बतरौली निवासी संजय अपनी बाइक के साथ बह गए ग्रामीण सीके शर्मा,जितेंद्र कुशवाहा ,आसमुहमद, संजय चौहान सहित आदि तमाम साहसी युवक गहरे गड्ढे में करीब 600 मीटर दूर बहने के बाद से सभी को बचा बाहर निकाला । जबकि साइकिल व मोटरसाइकिल का पता गिरने के 10 घण्टे बाद पता चला जिसे भी कड़ी ग्रामीणों के कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया ।
Image